जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा कोविड-19 महामारी के चलते लगाए गए अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों के कारण रद कर दिया गया है.
मार्च में आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में अपना अंतिम मैच खेलने वाली दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम को इंग्लैंड में जैव सुरक्षित वातावरण में चार वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने थे.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने बयान में कहा, "यह निराशाजनक है कि हमारी महिला टीम को फिर से एक शीर्ष प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेलने का अवसर नहीं मिल पाया लेकिन हमारे लिए अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की सुरक्षा प्राथमिकता है."
सीएसए ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को सूचित कर दिया है कि "वे सितंबर 2020 में ब्रिटेन का दौरा करने का निमंत्रण स्वीकार करने की स्थिति में नहीं है. यह फैसला दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय टीमों के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए लिया गया है."