दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SAvSL : उदाना की तूफानी पारी के बावजूद श्रीलंका हारी, द. अफ्रीका ने किया सीरीज पर कब्जा

द. अफ्रीका ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 में हराकर सीरीज पर कब्जा किया. दक्षिण अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 65 रन और वान-डर-डुसेन ने 64 रनों की पारियां खेली

SA Cricket team

By

Published : Mar 23, 2019, 3:22 AM IST

सेंचुरियन: श्रीलंकाई टीम का खराब प्रदर्शन जारी है . दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार के बाद अब टी-20 सीरीज में भी श्रीलंका टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी है.

दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 में 16 रन से मात देकर 3 टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी-20 में श्रीलंकाई कप्तान लसिथ मलिंगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने लंकाई कप्तान के इस फैसले को गलत साबित करते हुए बोर्ड पर 180 रन टांग दिए

फाइल फोटो

दक्षिण अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 65 रन और वान-डर-डुसेन ने 64 रनों की तेजतर्रार पारियां खेल कर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. श्रीलंका के लिए इसुरु उदाना ने 2 विकेट लिए

इसुरु उदाना

181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम तो जैसे मन बनाकी आई थी के आज मैत हारना है एक समय पर श्रीलंका का स्कोर 83/7 था. लेकिन अंतिम ओवरों में उदाना की उड़ान देखने को मिली. इसुरु उदाना ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर चौकों-छक्कों की बारिश करते हुए 48 गेंदों पर 84 रनों की आतिशी पर खेल डाली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 6 छक्के जड़े. पर किसी दूसरे खिलाडी़ का साथ न मिलने के कारण श्रीलंका 16 रन से ये मैच हार गई

ABOUT THE AUTHOR

...view details