केपटाउन : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम में दूसरे टेस्ट मैच के लिए तीन बदलाव हुए. सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल होने की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे. बीमार होने की वजह जॉनी बेयरस्टो भी टीम में जगह नहीं बना पाए.
बेन स्टोक्स ने 47 रन बनाए.
जैक क्रॉवली, ओली पोप और डोमिनिक बेस को इनके स्थान पर टीम में जगह मिली. इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज क्रॉवली सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. डोमिनिक सिबले ने 34 रन बनाए. जो डेनली 130 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान जो रूट भी अच्छी शुरुआत के बावजूद 35 रन बनाकर आउट हो गए. बेन स्टोक्स ने 77 गेंद में 47 रन बनाए.