दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जुलाई में वनडे, टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करेगा द. अफ्रीका - क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने एक बयान में कहा, "पहली बार दक्षिण अफ्रीका की टीम एक मैच से अधिक के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी. इससे पहले जून 2007 के दौरे पर उसने बेलफास्ट में एक वनडे खेला था."

csa
csa

By

Published : Feb 15, 2021, 10:11 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 10:41 PM IST

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका की टीम जुलाई में सीमित ओवरों के पहले पूर्ण दौरे पर आयरलैंड जाएगी. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को यह जानकारी दी.

दक्षिण अफ्रीका जुलाई में पहली बार आयरलैंड दौरा करेगी, जिसके तहत तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीरीज के मैच 11 से 25 जुलाई तक खेले जाने हैं और इसमें तीन वनडे शामिल होंगे जो आईसीसी के क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग (सीडब्ल्यूसीएसएल) कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.

साथ ही सीरीज में तीन टी20 मैच भी खेले जाएंगे. मैच मालाहाइड और स्टोरमोंट में खेले जाएंगे.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने एक बयान में कहा, "पहली बार दक्षिण अफ्रीका की टीम एक मैच से अधिक के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी. इससे पहले जून 2007 के दौरे पर उसने बेलफास्ट में एक वनडे खेला था."

दक्षिण अफ्रीका ने अब तक आयरलैंड को पांच वनडे में हराया है. आखिरी बार दोनों का सामना 2016 में आयरलैंड के एक मैच के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हुआ था. दोनों टीमों ने आपस में एक भी टी20 मैच नहीं खेला है.

Last Updated : Feb 15, 2021, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details