दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज रद होने के बाद 17 मार्च को स्वदेश लौटेगी टीम प्रोटीज

कोरोनावायरस के कारण रद हुआ भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दो वनडे मैच के बाद अब मंगलवार को कोलकाता के रास्ते मेहमान टीम अपने देश लौट जाएगी.

south africa
south africa

By

Published : Mar 15, 2020, 9:06 PM IST

कोलकाता : दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम कोलकाता के रास्ते मंगलवार को स्वदेश के लिए रवाना होगी. मेहमान टीम को भारत दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी लेकिन कोरानावायरस के कारण ये सीरीज रद्द कर दी गई है.

विराट कोहली

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की टीम अब सोमवार को कोलकाता पहुंचेगी और फिर मंगलवार को स्वदेश के लिए रवाना होगी.

डालमिया ने कहा,"वे (दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम) सोमवार को यहां पहुंचेगी और अगले दिन सुबह स्वदेश के लिए रवाना होगी. बीसीसीआई एयरपोर्ट के पास ही उनके रहने की इंतजार कर रहे हैं. हमने इस बारे में मुख्यमंत्री से भी बातचीत की है."

रद हुए वनडे मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण यह मैच नहीं हो सका था.

यह भी पढ़ें- Table Tennis: शरत कमल ने 10 साल का सूखा खत्म किया, ओमान ओपन के फाइनल में बनाई जगह
विराट कोहली और क्विंटन डी कॉक

इसके बाद लखनऊ में दूसरा वनडे 15 मार्च और तीसरा वनडे कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना था और कोरोनावायरस के कारण बाद में उसे भी रद्द कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details