दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारत पहुंची दक्षिण अफ्रीका टीम - भारत

भारत के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी20 और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम दिल्ली पहुंच चकी है. ये दौरा अफ्रीकी टीम अंतरिम निदेशक इनोच एनक्वे की देखरेख में खेलेगी.

South Africa team

By

Published : Sep 8, 2019, 9:44 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 8:46 PM IST

नई दिल्ली:कप्तान क्विंटन डी कॉक के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए शनिवार को भारत पहुंची.

तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने ट्वीट किया,"भारत में आकर रोमांचित महसूस कर रहा हूं और फिर क्रिकेट खेलने का इंतजार है."

ट्वीट

दक्षिण अफ्रीका की टीम दौरे की शुरूआत 15 सितंबर को धर्मशाला में खेले जाने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से करेगी. श्रृंखला का दूसरा और तीसरा मैच मोहाली (18 सितंबर) और बेंगलुरु (22 सितंबर) में खेला जाएगा.

टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के बाद टीम भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगी जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में उनका पहला मुकाबला होगा. टेस्ट मैच विशाखापत्तनम (2 से 6 अक्टूबर), पुणे (10 से 14 अक्टूबर) और रांची (19 से 23 अक्टूबर) में खेले जाएंगे.

दक्षिण अफ्रीका टीम

टीम के सोमवार को दिल्ली स्थित दक्षिण अफ्रीका उच्चायोग से मुलाकात करने की संभावना है जिसके बाद वो 9 सितंबर को धर्मशाला पहुंचेंगे.

आपको बता दें कि अफ्रीकी टीम अंतरिम निदेशक इनोच एनक्वे की देखरेख में खेलेगी. विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद टीम ने कोच ओटिस गिब्सन के करार को आगे नहीं बढ़ाया.

Last Updated : Sep 29, 2019, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details