दुबई : दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच चार फरवरी को खेला जाएगा. आईसीसी के बयान के मुताबिक लुंगी नगिदी, स्पिनर तबरेज शम्सी के अलावा ऑल राउंडर जोन-जोन स्मट्स ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के स्ट्रैंथ एंड कंडिशनिंग कैम्प में ये टेस्ट पास किया.
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का वनडे शेड्यूल सिसांडा मगाला फिटनेस टेस्ट में हुआ फेल
वनडे टीम में जगह बनाने वाले सिसांडा मगाला फिटनेस टेस्ट में विफल रहे. वो फिटनेस ट्रेनर टुमी मासेकेला के साथ काम करना जारी रखेंगे. सीएसए के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा, "बीते तीन सप्ताह से हाई पफरेमेंस कैम्प में रहने के बाद इन खिलाड़ियों ने जो हासिल किया है उस पर मुझे गर्व है."
इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज जीती
उन्होंने कहा, "मैं इस बात से खुश हूं कि लुंगी, तबरेज और जोन-जोन फिट घोषित कर दिए गए हैं और जल्दी वनडे टीम से जुड़ेंगे. मुझे उम्मीद है कि सिसांडा भी जल्दी वापसी करेंगे." आपको बता दें कि इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चार मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी. वहीं शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका इनविटेशन इलेवन और इंग्लैंड के बीच हुए वनडे अभ्यास मैच को इंग्लैंड ने 77 रन से जीत लिया है.