दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत दौरे से पहले द.अफ्रीका के हेड कोच सहित सपोर्ट स्टाफ की छुट्टी, ये है वजह - क्रिकेट बोर्ड

दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड (सीएसए) ने एक बड़ा ऐलान करते हुए टीम के हेड कोच ओटिस गिब्सन समेत बाकी सपोर्ट स्टाफ की छुट्टी कर दी है.

Ottis Gibson

By

Published : Aug 5, 2019, 3:31 PM IST

हैदराबाद : विश्वकप 2019 में दक्षिण अफ्रीका की टीम के खराब प्रदर्शन का असर टीम के हेड कोच ओटिस गिब्सन और सपोर्ट स्टाफ पर भी पड़ा है. इसी वजह से क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ओटिस गिब्सन के कार्यकाल को न बढ़ाने का फैसला लिया है.



गिब्सन अक्टूबर 2017 से दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ मुख्य कोच के रुप में जुड़ें हुए थे. दक्षिण अफ्रीका को अपना अगला दौरा भारत का करना है. जिसके लिए टीम के कोच का ऐलान जल्द ही किया जाएगा. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट साउथ अफ्रीका अब फुटबॉल स्टाइल का मैनजमेंट बनाएगी. जिसके लिए एक मैनेजर नियुक्त किया जाएगा जो कोचिंग स्टाफ और कप्तानों का चयन करेगा.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के साथ ओटिस गिब्सन

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा,"मौजूदा टीम मैनेजमेंट के सदस्य और असिस्टेंट कोच आगे के रोड मैप के लिए रिटेन नहीं किए जाएंगे." क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक टीम मैनेजर नियुक्त करेगी जो अपना कोचिंग स्टाफ और तीनों फॉर्मेट के कैप्टन सेलेक्ट करेगा. हाल ही में इंग्लैंड में खेले गए विश्वकप 2019 में दक्षिण अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन काफी खराब था. टीम 9 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत दर्ज कर सकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details