सेंचुरियन: कीगन पीटरसन को पहली बार दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. कीगन को चोटिल एडेन मार्करम के स्थान पर अगले सप्ताह न्यूलैंड्स में इंग्लैंड के साथ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह मिली है.
मार्करम की अंगुली में फ्रेक्चर है और इससे उबरने के लिए उन्हें ऑपरेशन कराना होगा. ऑपरेशन इसी सप्ताह होगा. मार्करम को सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन चोट लगी थी.