दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम में दी जगह - दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमों के बीच चार टेस्ट मैच, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में 26 दिसंबर से खेला जाएगा.

South Africa
South Africa

By

Published : Dec 16, 2019, 8:52 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 11:53 PM IST

लंदन : क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले दो टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. वहीं इस टीम में 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों, बेउरन हेंड्रिक्स, डेन पैटरसन, ड्वाइन प्रीटोरियस, पीटर मालन, रूडी सेकेंड और रैसी वैन डेर डूसन को टीम में जगह दी गई है.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका का ट्वीट

दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को अपने प्रमुख तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के कारण बड़ा झटका लगा. एनगिडी को ये चोट एमएसएल टी-20 लीग के दौरान लगी थी.

SAvsENG: बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हुआ दक्षिण अफ्रीका का ये दिग्गज तेज गेंदबाज

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के स्वतंत्र चयनकर्ता लिंडा जोडी ने सोमवार को एक बयान में कहा, "टीम में अनकैप्ड खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी स्तर पर किए गए अच्छे प्रदर्शन के कारण जगह मिली है.

दक्षिण अफ्रीका टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), तेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, डीन एल्गर, बेयूरन हेंड्रिक्स, केशव महाराज, पीटर मालन, एडेन मार्कराम, जुबैर हमजा, एनरिक नार्जे (वॉरियर्स), डेन पैटरसन, एंडिले फेहलुकवे , ड्वाइन प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, रूडी सेकंड, रस्सी वैन डेर डूसन

Last Updated : Dec 16, 2019, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details