दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैक्लोडगंज घूमने पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम, किसी ने की शॉपिंग तो किसी ने कराया 'हेयर कट'

दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाड़ियों ने मैक्‍लोडगंज की सैर की. टीम के कई सदस्यों ने मैक्लोडगंज में बाल कटवाए तो कइयों ने खरीदारी की.

Sa team

By

Published : Sep 13, 2019, 2:54 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 11:16 AM IST

धर्मशाला: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 15 सितंबर को पहला टी-20 मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले साउथ अफ्रीका के कई खिलाड़ियों ने मैक्लोडगंज की सैर की.

दो दिन अभ्यास करने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम ने आराम फरमाया. टीम के 12 सदस्य मैक्लोडगंज घूमने पहुंचे. अफ्रीकी टीम के कप्तान क्विंटन डीकॉक सहित कई खिलाड़ी होटल में ही रहे.

देखिए वीडियो

टीम के कई सदस्यों ने मैक्लोडगंज में बाल कटवाए तो कइयों ने खरीदारी की. अफ्रीकी खिलाड़ियों के मैक्लोडगंज की सड़क पर उतरने के बाद पर्यटकों और स्थानीय लोगों में क्रिकेटरों के साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई. डेविड मिलर सहित अन्य खिलाड़ियों ने रेस्टोरेंट में बैठकर व्यंजन भी खाए.

अफ्रीकी टीम जहां मैक्लोडगंज की सैर कर रही है, वहीं टीम इंडिया शुक्रवार को धर्मशाला पहुंचेगी. दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 15 सितंबर को खेला जाएगा.

Last Updated : Sep 30, 2019, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details