केपटाउन:क्विंटन डिकॉक के शानदार शतक के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.
विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 113 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 107 रन बनाए. साथ ही तेम्बा बावुमा ने भी पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 98 रनों की शानदार पारी खेली.
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 258 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका ने 259 रन का लक्ष्य 14 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
डिकॉक और बावुमा ने दूसरे विकेट के लिए 170 गेंद में 173 रन की साझेदारी की. इंग्लैंड की टीम में पिछले साल विश्व कप जीतने वाले पांच ही खिलाड़ी शामिल थे.