सेंचुरियन: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट में 107 रन से मात दी. साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट के चौथे दिन 376 रन रन के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की दूसरी पारी 268 रन पर ऑलआउट कर दी.
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 284 रन पर ऑलआउट हुई थी, जिसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 181 रन पर सिमट गई थी. इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करके दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 272 रन पर समेटी.
इंग्लैंड ने 376 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रविवार को चौथे दिन लंच तक तीन विकेट पर 171 रन बनाए थे.
दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने मुश्किल लक्ष्य रखा है और अगर इंग्लैंड इसे हासिल कर लेता है तो यह दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं में नया रिकॉर्ड होगा. पहले सत्र में रोरी बर्न्स (84) और जो डेनली (31) पवेलियन लौटे. बर्न्स सुबह एक घंटे क्रीज पर बिताने के बावजूद अपने कल के स्कोर में केवल सात रन जोड़ पाए.
वर्नोन फिलैंडर और कैगिसो रबाडा ने उन्हें और डेनली को लगातार दबाव में रखा जिसका नतीजा यह रहा कि एनरिच नोर्त्ज ने आक्रमण पर आने के बाद अपनी दूसरी गेंद पर विकेट ले लिया.
दबाव दूर करने के लिये बेताब बर्न्स ने गलत टाइमिंग से हुक किया और मिड ऑन पर रबाडा को कैच थमाया. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से बदलाव के रूप में आये दूसरे गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस ने डेनली को पगबाधा किया। लंच के समय कप्तान जो रूट 13 और बेन स्टोक्स चार रन पर खेल रहे थे.
टेस्ट चैंपियनशिप का Points table
इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट चैंपियनशिप में अपना खाता खोल लिया है और उसके 30 प्वाइंट हो गए है.