दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SA vs ENG : मार्कराम की जगह ये खिलाड़ी हुआ प्रोटीज टीम में शामिल, खेलेगा दूसरा टेस्ट मैच - एडिन मार्कराम

एडिन मार्कराम टीम साउथ अफ्रीका से बाहर हुए जिसके बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की है कि दूसरे टेस्ट में कीगन पीटरसन खेलेंगे.

कीगन पीटरसन
कीगन पीटरसन

By

Published : Dec 29, 2019, 7:27 PM IST

केप टाउन :साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज एडिन मार्कराम फ्रैक्चर के कारण इंग्लैंड के खिलाफ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस सीरीज का पहला मैच खेला जा चुका है. दूसरा मैच केप टाउन में दो जनवरी से खेला जाएगा. न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए मार्कराम की जगह कीगन पीटरसन को टीम में लिया गया है.

एडिन मार्कराम
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान मार्कराम की अंगुली में चोट लगी थी. फिर सेंचुरियन में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन फिर वे चोटिल हुए और इस सीरीज से भी बाहर हो गए थे. अब उनको छह हफ्तों के लिए टीम से बाहर रखा गया है. मार्कराम की अगले हफ्ते सर्जरी होगी.

यह भी पढ़ें- 'पाकिस्तान ने उनका स्वागत किया, जिन्होंने उसे बेच दिया'

घरेलू क्रिकेटर कीगन पीटरसन का नाम साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने मार्कराम की जगह पर खेलने की घोषणा की है. 26 वर्षीय खिलाड़ी ने 88 प्रथम श्रेणी के मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने बोलैंड के लिए 5490 रन बनाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details