मुंबई: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सोमवार दोपहर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामाकंन दाखिल करने के लिए मुंबई स्थित बीसीसीआई के ऑफिस पहुंचे. उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह थे, जिन्होंने सचिव पद के लिए अपना नामाकंन दाखिल किया. इनके अलावा पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन और पूर्व आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला भी थे.
BCCI के अध्यक्ष पद के लिए सौरव गांगुली ने दाखिल किया नामांकन, देखिए वीडियो - सौरव गांगुली
सौरव गांगुली ने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामाकंन दाखिल कर दिया है. गांगुली का कार्यकाल 10 महिने का होगा.
sourav gaungly
अध्यक्ष पद के लिए अपना नामाकंन दाखिल करने के बाद गांगुली ने कहा, 'कई मुद्दे हैं, जिन्हें सुलझाना है.' उन्होंने आगे कहा, बीसीसीआई चीफ और कप्तान पद में से कप्तान का काम अधिक चुनौतीपूर्ण है. वहां मैदान पर होते हुए टीम को संभालना पड़ा है.
आपको बता दें कि 47 वर्षीय गांगुली का कार्यकाल 10 महिने का होगा क्योंकि नए नियमों के मुताबिक, अगले साल जुलाई के बाद वह ‘कूलिंग ऑफ पीरियड’ में चले जाएंगे.