नई दिल्ली:पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली की जमकर तारीफ की है. साथ ही अख्तर ने सौरव गांगुली को साहसी बल्लेबाज कहा है.
शोएब अख्तर अक्सर क्रिकेट, क्रिकेटर्स और सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखते हैं. वह भारतीय क्रिकेटरों के बारे में भी अक्सर अपनी राय देते हैं और पुराने किस्सों की यादों की भी ताजा करते रहते हैं.
शोएब अख्तर ने कहा कि टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली सबसे बहादुर क्रिकेटर थे, जिन्होंने उनकी तेज गेंदो का सामना किया. अख्तर ने कहा, "लोग कहते थे कि सौरव (गांगुली) गेंदें ज्यादा लेते हैं, बुजदिल हैं लेकिन यह सब फिजूल बात है. मेरी नजर में वह सबसे बहादुर क्रिकेटर थे, जिन्होंने मेरी गेंदों का सामना किया."
उन्होंने कहा, "सौरव भारतीय टीम में बदलाव लाने वाले मुख्य व्यक्ति थे. वो मुझसे डरते नहीं थे, मेरा सामना करने वाले सबसे बहादुर बल्लेबाज थे."
यह पहला मौका नहीं जब अख्तर ने गांगुली की तारीफ की है. इससे पहले भी वह कई बार गांगुली की जमकर तारीफ कर चुके हैं.
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड पर सवाल उठाते हुए भी उन्होंने गांगुली की मिसाल पेश की थी. अख्तर ने कहा था, "सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं, राहुल द्रविड़ नेशनल क्रिकेट अकैडमी की अगुवाई कर रहे हैं." उन्होंने गांगुली और द्रविड़ का उदारण देते हुए कहा था कि इसी वजह से बीसीसीआई अच्छा काम कर रहा है.
मौजूदा समय में नस्लवाद को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर बात करते हुए अख्तर ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे करियर भारत या पाकिस्तान में भी इस तरह के व्यवहार का सामना नहीं किया.
उन्होंने कहा,"सचिन तेंदुलकर कोलकाता में रन आउट हुए, लोगों ने समझा कि मेरी गलती थी. तब मेरे खिलाफ काफी हूटिंग हुई और मुझे सब झेलना पड़ा. 2004 में मुझे डर था कि दोनों देशों के उत्साही लोगों के कारण ऐसा(विवाद) हो सकता है लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ. ना तो मैंने भारत में, ना पाकिस्तान में, ना ही ऑस्ट्रेलिया में मैंने इसका (नस्लवाद) अनुभव किया."