मुंबई :बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने जब से ये पद संभाला है तब से वे भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए कुछ न कुछ कर रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गांगुली ने अपने अपनी जिंदगी पर एक फिल्म बनने को लेकर इच्छा जाहिर की है. आपको बता दें कि इन दिनों ये ट्रेंड चला है कि भारतीय खिलाड़ियों की जीवनी पर फिल्म बन रही है.
'दादा' ने जाहिर की इस बॉलीवुड एक्टर को अपनी बायोपिक में देखने की इच्छा - बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली
सौरव गांगूली ने कहा है कि वे चाहते हैं कि अगर उनकी बायोपिक बने तो उसमें अभिनेता ऋतिक रोशन उनका किरदार अदा करें.
sourav ganguly
यह भी पढ़ें- South Asian Games: 32 गोल्ड समेत 71 मेडल के साथ भारत शीर्ष पर
उन्होंने कहा है कि वे चाहते हैं कि अगर उनकी बायोपिक बने तो उसमें ऋतिक रोशन उनका किरदार अदा करें. गांगुली ने टेस्ट क्रिकेट के लिए एक बड़ा कदम उठाया था. उन्होंने कोलकाता में पहली बार भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच को डे-नाइट करवाया था. इस ऐतिहासिक मैच को देखने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी कोलकाता पहुंची थीं.