दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गांगुली बने BCCI के अध्यक्ष, संभाला कार्यभार

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बुधवार को यहां आधिकारिक रूप से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष चुना गया.

BCCI

By

Published : Oct 23, 2019, 11:51 AM IST

Updated : Oct 23, 2019, 7:20 PM IST

मुबंई: सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद का कार्यभार आज संभाल लिया है. गांगुली बीसीसीआई के 39 वें अध्यक्ष बने.

बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए गांगुली का नामांकन सर्वसम्मति से हुआ है. गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय सचिव होंगे. उत्तराखंड के महिम वर्मा नए उपाध्यक्ष होंगे.

देखिए वीडियो

ये होगी गांगुली की टीम

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरूण धूमल कोषाध्यक्ष होंगे जबकि केरल के जएश जॉर्ज संयुक्त सचिव होंगे. गांगुली का कार्यकाल 9 महीने का ही होगा और उन्हें जुलाई में पद छोड़ना होगा, क्योंकि नए संविधान के प्रावधानों के तहत छह साल के कार्यकाल के बाद ‘विश्राम की अवधि अनिवार्य है.

सबको साथ लेकर चलने का हुनर

गांगुली को टीम बनाना और फिर उसे साथ लेकर चलने का हुनर आता है. गांगुली के साथ खेलने वाले खिलाड़ियों ने हमेशा गांगुली की कप्तानी की तारीफ ही की है. यहां तक कि पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर, वकार युनिस और सकलैन मुश्ताक जैसे पूर्व खिलाड़ी भी मानते हैं कि भारतीय क्रिकेट को नया रंग-रूप देने में गांगुली की अहम भूमिका रही है.

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली
10 महीने में ही करने होंगे कई बदलाव

गांगुली के पास सिर्फ 10 महीने का वक्त है. इतने कम वक्त में उनसे कोई चमत्कार की उम्मीद नहीं की जा सकती. इतने वक्त में वह चीजों को समझना और उसे बदलना शुरू ही कर पाएंगे, हालांकि उन्होंने पद संभालने से पहले ही अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. गांगुली ने साफ कर दिया है कि उनका मुख्य ध्यान घरेलू क्रिकेट और क्रिकेटरों पर होगा.

Last Updated : Oct 23, 2019, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details