दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने कहा- कोहली और स्मिथ के बीच कोई तुलना नहीं - स्टीव स्मिथ

सौरव गांगुली ने एक कार्यक्रम में कहा कि कोहली और स्मिथ में से कौन बहतर है इसका जवाब नहीं दिया जा सकता.

saurav ganguly

By

Published : Sep 17, 2019, 9:09 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 10:19 PM IST

कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि वह विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की तुलना नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कोहली अब भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं जबकि स्मिथ का रिकॉर्ड खुद बोलता है.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ ने एशेज सीरीज-2019 में 110 के औसत से पांच मैचों की सात पारियों में 774 रन बनाए हैं. स्मिथ अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कायम हैं.

गांगुली ने एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, " ये वे सवाल हैं जिनका जवाब नहीं दिया जा सकता. विराट इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. इसलिए हम इससे खुश हैं."

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ

स्मिथ के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "उनका रिकॉर्ड खुद बोलता है. 26 टेस्ट शतक लगाना एक अद्भुत रिकॉर्ड है."

पूर्व भारतीय कप्तान ने महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर कहा, "मुझे नहीं पता कि चयनकर्ता क्या सोचते हैं और विराट क्या सोचते हैं. धोनी महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और उन्हें ही निर्णय लेने दें."

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने का भारत प्रबल दावेदार

गांगुली ने साथ ही कहा कि भारत अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज जीतने का दावेदार है.

उन्होंने कहा, "भारत प्रबल दावेदार है. घर में भारत एक खतरनाक टीम है और उसे हराना बहुत मुश्किल है. यह कई वर्षो से चली आ रही है."

Last Updated : Sep 30, 2019, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details