दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'दादा' ने दिया माही के रिटायरमेंट पर बड़ा बयान - BCCI

एमएस धोनी के संन्यास को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि अभी तो बहुत वक्त है. जाहिर सी बात है ये सब साफ हो जाएगा.

SOURAV
SOURAV

By

Published : Nov 30, 2019, 10:16 AM IST

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के संन्यास की चर्चा अकसर होती रहती है. अब इस मामले में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बयान दिया है. उन्होंने ने इस मामले पर तब बात की जब उनसे पूछा गया कि भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि धोनी का भविष्य आईपीएल 2020 पर निर्भर करता है.


गांगुली ने कहा,"देखते हैं क्या होता है, अभी तो बहुत वक्त है. जाहिर सी बात है ये सब साफ हो जाएगा (तीन महीने के अंदर)."

एमएस धोनी
अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने साफ कर दिया था कि अब उनको धोनी के आगे सोचना चाहिए. साथ ही धोनी ने हाल ही में कहा था कि उनके रिटायरमेंट के बारे में जनवरी तक न पूछा जाए. वहीं, आईपीएल 2020 मार्च-अफ्रैल के आस-पास होगा, इसमें धोनी की वापसी होगी और चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करेंगे.

यह भी पढ़ें- एंकर के साथ फोटो लेने के लिए फैन ने रिकी पॉन्टिंग को थमाया फोन!

गांगुली ने बताया,"ये साफ हो चुका है. लेकिन कुछ चीजें पब्लिक प्लैटफॉर्म पर नहीं बता सकते. धोनी के बारे में चीजें साफ हैं, कुछ समय के बाद आपको भी पता चल जाएगा. बोर्ड, धोनी और सेलेक्टर्स के बीच ट्रांसपेरेंसी है."

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details