कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के खराब फॉर्म को लेकर चिंतित हैं. आपको बता दें कि खराब फॉर्म के चलते उनको टेस्ट टीम से भी बाहर कर दिया था. सौरव गांगुली ने कहा है कि केएल राहुल को पीछे छोड़ कर श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे नंबर-4 के लिए टीम में जगह बना सकते हैं.
शिखर धवन और रोहित शर्मा ओपनिंग करने के लिए पहली पसंद हैं, जिसके कारण राहुल को प्लेइंग 11 में जगह बनाने में दिक्कत होगी. गांगुली ने कहा,"रोहित शर्मा और शिखर धवन सर्वश्रेष्ठ जोड़ी है, केएल राहुल को यहां पीछे हटना होगा. अपने खराब फॉर्म के कारण उन्होंने टेस्ट टीम से जगह गंवा दी. अब मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर उनकी नंबर-4 की जगह ले सकते हैं."
'दादा' ने केएल राहुल के खराब फॉर्म के लिए जताई चिंता, कहा ये दो खिलाड़ी छीन सकते हैं जगह
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने केएल राहुल के खराब फॉर्म को लेकर बयान दिया है. उन्होंने ने कहा है कि ऐसा ही रहा तो केएल राहुल को पीछे छोड़ कर श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे नंबर-4 के लिए टीम में जगह बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें- गावस्कर ने धोनी के संन्यास पर दिया बड़ा बयान, कहा- माही का टाइम खत्म
अय्यर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में खेले गए टी-20 मैच में 16 रन बना कर नाबाद रहे थे. इस मैच में भारत ने प्रोटीज को 7 विकेट से हराया था. वहीं, मनीष पांडे ने भी अपना कर्नाटक प्रीमियर लीग और साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ बेहतरीन फॉर्म का नमूना पेश किया था. गांगुली ने कहा,"श्रेयस अय्यर ने टी-20 स्क्वैड में जगह बना ली है, ये विंडीज के खिलाफ वनडे में शानदार प्रदर्शन का इनाम है."