दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'दादा' ने की केएल राहुल की जमकर तारीफ, कहा- ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के लिए बना है - kl rahul news

सौरव गांगुली ने कहा, "मैं एक क्रिकेटर के तौर पर कह रहा हूं कि मेरे पास टेस्ट मैचों के लिए लोकेश राहुल के लिए काफी समय है. टीम में हालांकि कौन रहेगा और कौन नहीं, ये फैसला करना चयनकर्ताओं का काम है."

केएल राहुल
केएल राहुल

By

Published : Nov 7, 2020, 9:36 PM IST

हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार को कहा कि लोकेश राहुल की तरह प्रतिभावान खिलाड़ी को टेस्ट में पैर जमाने के लिए उनके पास 'बहुत समय हैं'.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करने वाले राहुल मौजूदा सत्र में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शीर्ष पर है. उनकी कप्तानी से प्रभावित गांगुली का मानना है कि कर्नाटक का ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के लिए बना है.

सौरव गांगुली

यह भी पढ़ें- RCB के सपोर्ट स्टाफ ने जताई कोहली को कप्तान बनाए रखने की इच्छा

उन्होंने कहा, "मैं एक क्रिकेटर के तौर पर कह रहा हूं कि मेरे पास टेस्ट मैचों के लिए लोकेश राहुल के लिए काफी समय है. टीम में हालांकि कौन रहेगा और कौन नहीं ,यह फैसला करना चयनकर्ताओं का काम है."

आईपीएल में राहुल की ज्यादातर बड़ी पारियां किंग्स इलेवन पंजाब को जीत नहीं दिला सकी लेकिन गांगुली ने उम्मीद जताई की भारत के लिए उनके रन मैच विजेता साबित होंगे.

केएल राहुल

इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, "किसी अनुभवी खिलाड़ी की तरह मेरा मानना है कि वह (राहुल) ऐसे खिलाड़ी है जो हर प्रारूप में योगदान दे सकते है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. उम्मीद है कि वह भारत को जीत दिलाने में अपना योगदान देगें, जो महत्वपूर्ण है."

गांगुली ने एक बार फिर दोहराया कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को एसईएनए (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

यह भी पढ़ें- Women's T20 Challenge: ट्रेलब्लेजर्स के सामने सुपरनोवाज ने रखा 147 रनों का लक्ष्य

गांगुली ने कहा, "उन्हें (कोहली) ये समझना होगा कि भारत से बाहर अच्छा प्रदर्शन करना होगा. टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज (2018-19) अपने नाम की थी लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड (दोनों 2018) और न्यूजीलैंड (2020) में और बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details