दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नए चीफ सेलेक्टर के पद को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान - एमएसके प्रसाद

सौरव गांगुली ने कहा है कि आवेदकों में से जिसने भी सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले होंगे उस आवेदक को चीफ सेलेक्टर के पद पर नियुक्त कर लिया जाएगा.

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

By

Published : Feb 1, 2020, 2:06 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 6:46 PM IST

मुंबई : बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि जिस आवेदक ने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले होंगे वो भारत का अगला चीफ सेलेक्टर का पद मिल जाएगा. आपको बता दें कि बोर्ड को दो चयनकर्ताओं को नियुक्त करना है जो पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा की जगह ले सकें.

अजीत अगरकर

पिछले साल सितंबर में एमएसके प्रसाद का कार्यकाल खत्म हो गया था लेकिन उनको कहा गया था वे इस पद को तब तक संभालें जब तक इसके लिए नियुक्ती नहीं होती. अगर सौरव गांगुली की बात के आधार पर अनुमान लगाएं तो चीफ सेलेक्टर वेंकटेश प्रसाद बन सकते हैं.

वेंकटेश प्रसाद
हालांकि, बीसीसीआई का संविधान कहता है कि जिस उम्मीदवार ने सबसे पहले टेस्ट डेब्यू किया होगा उसे चीफ सेलेक्टर का पद मिल जाएगा. इस पद के लिए अजीत अगरकर, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, वेंकटेश प्रसाद, राजेश चौहान, नयन मोंगिया, चेतन चौहान, निखिल चोपड़ा, अबे कुरुविला.
इन आवेदकों में से लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने सबसे पहले टेस्ट डेब्यू किया था. वहीं, प्रसाद ने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 33 टेस्ट मैच खेले हैं उनके बाद सबसे ज्यादा टेस्ट मैच अजीत अगरकर ने खेले हैं. हो सकता है कि अगरकर और प्रसाद में से किसी एक को चीफ सेलेक्टर पद संभालने की जिम्मेदारी मिल जाए.
वेंकटेश प्रसाद के टेस्ट स्टैट्स

यह भी पढ़ें- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया बुशफायर क्रिकेट बैश के लिए टीमों और वेन्यू का ऐलान

प्रसाद जूनियर सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा रह चुके हैं इसलिए संविधान के मुताबिक वे चार सालों तक सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा नहीं बन सकते.

Last Updated : Feb 28, 2020, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details