हैदराबाद: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को बताया कि 2019 विश्व कप के इन तीन खिलाड़ियों को वो 2003 विश्व कप के भारतीय टीम में शामिल करना चाहेंगे.
मयंक अग्रवाल के साथ लाइव चैट में गांगुली ने कहा कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह, ये तीन ऐसे क्रिकेटर होंगे जिन्हें वो 2003 वर्ल्डकप में भी भारतीय टीम की ओर से खेलते देखना चाहेंगे.
उन्होंने कहा, "बुमराह बेहतरीन गेंदबाज हैं, हम दक्षिण अफ्रीका में वर्ल्ड कप खेल रहे थे. रोहित शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करते. मैं नंबर तीन पर खेलता. मुझे पता नहीं सहवाग इसे सुनने के बाद क्या करेगा. शायद कल कॉल आ जाएगा. वो कहेगा ये आप क्या सोच रहे थे. लेकिन मैं इन तीनों को टीम में रखना चाहता."
सौरव गांगुली ने आगे कहा कि यदि उन्हें एक और विकल्प दिया जाए तो वो महेंद्र सिंह धोनी को भी चुनना चाहेंगे.
विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह
उन्होंने कहा, "अगर मुझे एक और विकल्प दिया जाए तो मैं धोनी को भी चुनता. लेकिन आपने मुझे सिर्फ तीन ही विकल्प दिए हैं तो ऐसी स्थिति में मैं राहुल द्रविड़ को स्टंप्स के पीछे देखना चाहूंगा. राहुल ने वर्ल्ड कप में अहम योगदान दिया था."
बता दें कि 2019 के वर्ल्डकप में रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की और पांच शतक जमाने में सफल रहे थे. रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
2003 विश्व कप में भारतीय टीम
मयंक अग्रवाल के साथ लाइव चैट के दौरान गांगुली ने 2003 वर्ल्डकप को लेकर भी बात की और कहा कि उस समय फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना बड़ी बात थी.
इसके साथ ही गांगुली ने कहा है कि उनकी कप्तानी वाली जिस टीम ने 2002 में नेटवेस्ट सीरीज में ऐतिहिासिक जीत हासिल की थी उस जीत के बाद टीम ने आवेश में आ गई थी.
उन्होंने कहा, "वो शानदार पल था. हम आपे से बाहर हो गए थे, लेकिन यही खेल है. जब आप इस तरह के मैच जीतते हो तो आप ज्यादा जश्न मनाते हो. वो महान मैचों में से एक है जिनका मैं हिस्सा रहा."