कोलकाता : विराट कोहली की कप्तानी वाली भारत ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में उसे जीत मिली है जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.
गांगुली ने यहां रक्तदान के क्षेत्र में काम करने वाले एनजीओ प्रोजेक्ट लाइफ फोर्स के लांच के मौके पर कहा,"इंग्लैंड अच्छी टीम है लेकिन भारत बेहतरीन टीम लग रही है."
'विश्व कप 2019 से शिखर धवन के बाहर होने से मैं हैरान नहीं' - world cup 2019
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने बुधवार को कहा है कि भारतीय टीम आईसीसी विश्व कप में इस समय सबसे मजबूत टीम लग रही है. गांगुली ने साथ ही कहा कि शिखर धवन के चोट के कारण बाहर जाने से वे हैरान नहीं हैं. धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंगूठे में चोट लग गई थी. बीसीसीआई ने धवन के टूर्नामेंट के बाकी के मैचों के लिए उपलब्ध न होने की पुष्टि कर दी है.
यह भी पढ़ें- शीशा कैफे विवाद: सानिया के बचाव में आए शोएब अख्तर, ट्रोलर्स की लगाई क्लास
धवन की गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा संभाला था और अर्धशतक लगाया था. धवन के स्थान पर टीम में विजय शंकर को जगह मिली थी जो भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के बाद गेंदबाजी करने आए थे और पहली ही गेंद पर विकेट लेने में सफल रहे थे.
पूर्व कप्तान ने कहा,"विजय ने बीते एक साल में अच्छा किया है. चोटें खेल का हिस्सा हैं, इस पर किसी का नियंत्रण नहीं है. उम्मीद है कि बाकी के खिलाड़ी आएंगे और अच्छा करेंगे. मुझे लगता है कि पिछले मैच में भुवनेश्वर के न रहने के बाद विजय ने अच्छा किया था." भुवनेश्वर भी चोट के कारण तीन मैच के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं.