दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गांगुली सीने में दर्द के कारण कोलकाता के अस्पताल में भर्ती

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को सीने में दर्द और ब्लैकआउट की शिकायत के बाद अस्पताल में दाखिल किया गया है.

Sourav ganguly hospitalized in Kolkata
Sourav ganguly hospitalized in Kolkata

By

Published : Jan 2, 2021, 1:54 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 4:33 PM IST

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को सीने में दर्द और ब्लैकआउट (आंखों के सामने अंधेरा छाने) की शिकायत के बाद अस्पताल में दाखिल किया गया है. 48 साल के गांगुली अपने घर में बने जिम में वर्जिश कर रहे थे और इसी दौरान उन्हें चक्कर आया और फिर उन्होंने ब्लैकआउट की शिकायत की. कोलकाता निवासी गांगुली को तत्काल शहर में ही स्थित वुडलैंड्स म्यूनिसिपैलिटी अस्पताल ले जाया गया. ऐसी खबर मिली है कि डॉक्टर सरोज मोंडल, जो कि शहर के एसएसकेएम अस्पताल में प्रोफेसर हैं, भी गांगुली की देखरेख के लिए वुडलैंड्स अस्पताल पहुंच गए हैं.

वुडलैंड्स अस्पताल के सीईओ के अनुसार सौरव गांगुली खतरे से बाहर हैं.

डॉ. रूपाली बसु वुडलैंड्स अस्पताल की एमडी और सीईओ ने कहा, " 48 वर्षीय, श्री सौरव गांगुली, अध्यक्ष बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को अपने घर के जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते समय सीने में परेशानी का सामना करना पड़ा. जब वो दोपहर 1 बजे अस्पताल आए, तो उनकी नब्ज 70 / मिनट थी, बीपी 130/80 मिमी एचजी और अन्य क्लीनिकल पैरामीटर सामान्य सीमा के भीतर थे.

एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए, पूर्व भारतीय कप्तान के करीबी सूत्रों ने कहा कि गांगुली ने सीने में दर्द की शिकायत की और एंजियोप्लास्टी की आवश्यकता हो सकती है. उन्होंने कहा, "दादा (सौरव) ने सीने में दर्द की शिकायत की और उसे अस्पताल ले जाया गया. उसे एंजियोप्लास्टी से गुजरना पड़ सकता है. वो खतरे से बाहर है." सूत्र ने कहा, ''जिम करने के दौरान उनको सीने और पीठ में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद वो बेहोश हो गए.''

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''ये सुनकर दुख हुआ कि @ SGanguly99 को सीने में हल्का दर्द का सामना करना पड़ा और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना. मेरे विचार और प्रार्थनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं!

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने ट्वीट करके लिखा, ''मैं सौरव गांगुली के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और प्रार्थना करता हूं. मैंने उनके परिवार से बात की है. दादा स्थिर हैं.

इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष ने बुधवार को ईडन गार्डन्स का दौरा किया था और आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया के साथ तैयारियों पर चर्चा भी की. सीएबी के सचिव स्नेहाशीस गांगुली और संयुक्त सचिव देवव्रत दास सहित अन्य पदाधिकारी भी स्टेडियम में मौजूद थे.

इस सप्ताह की शुरुआत में, गांगुली ने अगले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले राजनीति में शामिल होने के बारे में बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि वो निमंत्रण पर राज्य के राज्यपाल से मिलने गए थे.

गांगुली ने कहा, "अगर राज्यपाल आपसे मिलना चाहते हैं, तो आपको उनसे मिलना होगा. इसलिए हमें इसे ऐसे ही रखना चाहिए." पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए गांगुली से मुलाकात की और उनके निमंत्रण पर ईडन गार्डन्स जाने पर सहमति व्यक्त की.

Last Updated : Jan 2, 2021, 4:33 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details