कोलकाता: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को सीने में दर्द और ब्लैकआउट (आंखों के सामने अंधेरा छाने) की शिकायत के बाद अस्पताल में दाखिल किया गया है. 48 साल के गांगुली अपने घर में बने जिम में वर्जिश कर रहे थे और इसी दौरान उन्हें चक्कर आया और फिर उन्होंने ब्लैकआउट की शिकायत की. कोलकाता निवासी गांगुली को तत्काल शहर में ही स्थित वुडलैंड्स म्यूनिसिपैलिटी अस्पताल ले जाया गया. ऐसी खबर मिली है कि डॉक्टर सरोज मोंडल, जो कि शहर के एसएसकेएम अस्पताल में प्रोफेसर हैं, भी गांगुली की देखरेख के लिए वुडलैंड्स अस्पताल पहुंच गए हैं.
वुडलैंड्स अस्पताल के सीईओ के अनुसार सौरव गांगुली खतरे से बाहर हैं.
डॉ. रूपाली बसु वुडलैंड्स अस्पताल की एमडी और सीईओ ने कहा, " 48 वर्षीय, श्री सौरव गांगुली, अध्यक्ष बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को अपने घर के जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते समय सीने में परेशानी का सामना करना पड़ा. जब वो दोपहर 1 बजे अस्पताल आए, तो उनकी नब्ज 70 / मिनट थी, बीपी 130/80 मिमी एचजी और अन्य क्लीनिकल पैरामीटर सामान्य सीमा के भीतर थे.
एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए, पूर्व भारतीय कप्तान के करीबी सूत्रों ने कहा कि गांगुली ने सीने में दर्द की शिकायत की और एंजियोप्लास्टी की आवश्यकता हो सकती है. उन्होंने कहा, "दादा (सौरव) ने सीने में दर्द की शिकायत की और उसे अस्पताल ले जाया गया. उसे एंजियोप्लास्टी से गुजरना पड़ सकता है. वो खतरे से बाहर है." सूत्र ने कहा, ''जिम करने के दौरान उनको सीने और पीठ में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद वो बेहोश हो गए.''