दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Exclusive : ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट से पहले सौरव गांगुली ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत - sourav ganguly news

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने भारत और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासित दिन-रात टेस्ट से पहले ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.

ganguly

By

Published : Nov 17, 2019, 4:58 PM IST

कोलकाता : बीसीसीआई के अध्यक्ष बने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. ईडन गार्डन्स से उन्होंने इस बातचीत में पिंक बॉल टेस्ट और ऐतिहासिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में बात की.

देखिए वीडियो
उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट के बारे में कहा,"ये टेस्ट बुहत अच्छा होने वाला है. सब लोग बहुत उत्साहित हैं. हमने इसके लिए बहुत मेहनत की है, सारी तैयारियां हो चुकी है और स्टेडियम भी तैयार है. यहां का हाल हम लोग एक दिन पहले देखेंगे."प्रेसिंडेट बनते ही परिस्थितियों में बदलाव ला देने वाले सौरव गांगुली ने कहा कि वे ऐसे ही हैं. उनको इस बात की बहुत खुशी है कि कोलकाता टेस्ट के लिए स्टेडियम की सभी सीटें बिक गई हैं.आपको बता दें कि दिन-रात टेस्ट के लिए सीट बिकने को लेकर विवाद हो रहे हैं. स्थानीय लोगों को टिकट नहीं मिल पा रही है. इस पर गांगुली ने कहा कि इस मामले में वे क्या कर सकते हैं. उनके पास लिमिटेड सीट्स हैं.
सौरव गांगुली
उन्होंने टीम इंडिया की तारीफ में कहा," हमारी टीम बहुत अच्छी है. हम इंदौर टेस्ट जीत कर आ रहे हैं. कई सालों से टीम इंडिया बहुत अच्छा खेल रही है. अब वर्ल्ड टेस्ट टूर्नामेंट में भी भारत को जीतना होगा."मयंक अग्रवाल के बारे में गांगुली ने कहा,"वो बेहतरीन खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. ये उनके शुरुआती दिन हैं लेकिन वो क्वालिटी प्लेयर हैं."

यह भी पढ़ें- IAAF ने अपना नाम बदलकर वर्ल्ड एथलेटिक्स किया

जब उनसे पूछा गया कि प्रेसिडेंट बनना ज्यादा चैलेंजिग था या बतौर खिलाड़ी विश्व कप खेलना और टीम को संभालना ज्यादा चुनौतीपूर्ण था. इस पर गांगुली ने कहा,"सब बराबर था लेकिन ये दौर ज्यादा चैलेंजिंग है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पहली बार हो रही है, ये काफी चैलेंजिंग है, सबसे खुशी की है कि कोलकाता टेस्ट की सभी टिकट्स बिक गई हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details