कोलकाता : बीसीसीआई के अध्यक्ष बने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. ईडन गार्डन्स से उन्होंने इस बातचीत में पिंक बॉल टेस्ट और ऐतिहासिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में बात की.
Exclusive : ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट से पहले सौरव गांगुली ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत - sourav ganguly news
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने भारत और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासित दिन-रात टेस्ट से पहले ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.
ganguly
यह भी पढ़ें- IAAF ने अपना नाम बदलकर वर्ल्ड एथलेटिक्स किया
जब उनसे पूछा गया कि प्रेसिडेंट बनना ज्यादा चैलेंजिग था या बतौर खिलाड़ी विश्व कप खेलना और टीम को संभालना ज्यादा चुनौतीपूर्ण था. इस पर गांगुली ने कहा,"सब बराबर था लेकिन ये दौर ज्यादा चैलेंजिंग है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पहली बार हो रही है, ये काफी चैलेंजिंग है, सबसे खुशी की है कि कोलकाता टेस्ट की सभी टिकट्स बिक गई हैं."