दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Exclusive : बीसीसीआई प्रेसिडेंट बनने के बाद सौरव गांगुली ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत - सौरव गांगुली

बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली का कोलकाता में धूमधाम से स्वागत किया गया. उसके बाद उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने ममता बैनर्जी, धोनी और कई अन्य विषय के बारे में बात की थी.

GANGU

By

Published : Oct 17, 2019, 1:17 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 2:05 PM IST

कोलकाता :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बीसीसीआई प्रेसिडेंट का पद ग्रहण करने के बाद पहली बार बंगाल पहुंचे. वहां उनका शानदार तरीके से स्वागत किया गया इसी बीच उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की थी. गांगुली ने बताया कि वे ऑफिस जाने के बाद किन पहलुओं पर काम करेंगे, ममता बैनर्जी के बारे में साथ ही धोनी के बारे में भी बात की.

जब दादा से पूछा गया कि क्योंकि वे सौरव गांगुली हैं इसलिए उनसे उम्मीदें ज्यादा हैं इसपर गांगुली ने कहा कि वे पूरी कोशिश करेंगे उम्मीदों पर खरा उतरने की. साथ ही उन्होंने कहा कि वे ऑफिस जा कर हर पहलू पर खास तौर से ध्यान देंगे जैसे फर्स्ट क्लास क्रिकेट, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट.

देखिए वीडियो
आपको बता दें कि जब सौरव गांगुली भारतीय टीम में थे तब एक खिलाड़ी के लिए जरूरी था कि वो रणजी ट्रॉफी खेले. इस परंपरा को आगे बढ़ाने के बारे में उन्होंने कहा कि ये समय पर निर्भर करता है क्योंकि हर कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा है और समय बहुत जरूरी है. बोलना आसान है और करना कठिन है.गौरतलब है कि 24 तारीख को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम चुनी जाएगी. उनसे पूछा गया कि जब वे सेलेक्टर्स से मिलेंगे तो किन बातों का ख्याल रखेंगे, तब उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी बात करना मुश्किल है. धोनी के बारे में उन्होंने कहा,"देखते हैं सेलेक्टर्स क्या सोचते हैं. इस मामले पर बात करना जल्दबाजी होगी. मैंने अभी तब ऑफिस भी ज्वॉइन नहीं किया है."

यह भी पढ़ें- प्रोटीज के लिए बल्लेबाजी करने के लिए भज्जी ने किया जॉन्टी रोड्स से आग्रह

ममता बैनर्जी के बारे में गांगुली ने कहा,"वो बहुत अच्छी इंसान हैं. वो मेरी लिए एक मुख्यमंत्री से कही ज्यादा है. वो हकीकत में मेरी दीदी है वो मुझे बहुत प्रेरित करती है."

Last Updated : Oct 17, 2019, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details