कोलकाता (पश्चिम बंगाल): मेडिकल बुलेटिन में लिखा है, "सौरव गांगुली की जांच डॉ आफताब खान और डॉ अश्विन मेहता ने की है. वो अच्छा महसूस कर रहे हैं. उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट से एक निजी कमरे में स्थानांतरित कर दिया गया है." भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली की गुरुवार को दोबारा एंजियोप्लास्टी हुई और उनकी धमनियों में अवरोध को हटाने के लिए दो स्टेंट डाले गए.
मेडिकल बुलेटिन में गुरुवार को कहा, "डॉ आफताब खान और डॉ अश्विन मेहता, डॉ देवी शेट्टी, डॉ अजीत देसाई, डॉ सरोज मोंडल, और डॉ सप्तर्षि बसु सहित टीम ने 28 जनवरी, 2021 को सौरव गांगुली पर सफलतापूर्वक एंजियोप्लास्टी की, और दो स्टेंट लगाए गए." गांगुली की हालत स्थिर है और इस पर नजर रखी जा रही है.