दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पहली बार सामने आया गांगुली का बयान कहा, 'मैं बिल्कुल ठीक हूं' - टीम इंडिया

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सौरव गांगुली ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मैं इलाज के लिए अस्पताल में डॉक्टरों का शुक्रिया अदा करता हूं और अभी मैं बिल्कुल ठीक हूं.''

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

By

Published : Jan 7, 2021, 11:03 AM IST

Updated : Jan 7, 2021, 12:26 PM IST

कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली आज कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल से डिस्चार्ज होकर बाहर आ गए हैं. कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल ने बुधवार को बयान जारी कर बताया था कि गांगुली स्वस्थ हैं और अच्छा महसूस कर रहे हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को दिल का हल्का दौरा पड़ने के पांच दिन बाद बृहस्पतिवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई.

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सौरव गांगुली का बयान, देखिए वीडियो

डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और वह फिट हैं. 48 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर की एंजियोप्लास्टी की गयी है. घर लौटने के लिए अपने निजी वाहन में बैठने से पहले गांगुली ने कहा, 'मैं पूरी तरह से ठीक हूं.' उन्होंने कहा, 'मैं सभी डॉक्टरों, नर्सों और मेरा उपचार करने वाले अस्पताल के सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं.'

ISL-7 : ब्लास्टर्स के पास आज ओडिशा को हारने का मौका

इससे पहले जाने-माने कार्डिक सर्जन डॉ. देवी शेट्टी ने गांगुली को देखने के लिए मंगलवार को अस्पताल का दौरा किया था और कहा था कि गांगुली को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.

बताते चलें कि, पूर्व भारतीय कप्तान को शनिवार को चक्कर आने और सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें ये शिकायत अपने घर में बने जिम में वर्जिश करने के बाद हुई थी. इसके बाद वुडलैंड्स अस्पताल में नौ डॉक्टरों की टीम बनाई गई थी और उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी.

Last Updated : Jan 7, 2021, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details