दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत-पाक सीरीज को लेकर सौरव गांगुली कर सकते हैं पीसीबी की मदद : राशिद लतीफ - राशिद लतीफ

लतीफ ने कहा, "एक क्रिकेटर और बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर, गांगुली पीसीबी और एहसान मनी की मदद कर सकते हैं."

Rashid Latif
Rashid Latif

By

Published : Jan 3, 2020, 7:55 PM IST

लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने कहा है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज की शुरुआत में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मदद कर सकते हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि यह गांगुली ही थे, जिन्होंने 2004 में बीसीसीआई के कड़े रुख के बाद भी दोनों देशों के बीच सीरीज आयोजित कराने को लेकर बड़ा रोल निभाया था.

पाकिस्तानी के एक मीडिया हाउस ने लतीफ के हवाले से लिखा है, "एक क्रिकेटर और बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर, गांगुली पीसीबी और एहसान मनी की मदद कर सकते हैं."

राशिद लतीफ

उन्होंने कहा, "जब तक पाकिस्तान और भारत के बीच द्विपक्षीय सीरीज की शुरुआत नहीं होती तब तक दोनों देशों के बीच चीजें नहीं सुधरेंगी. पूरा विश्व भारत-पाकिस्तान को एक साथ क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहता है."

उन्होंने कहा, "पीसीबी सीईओ वसीम खान को भी इसमें सक्रिया भूमिका निभानी चाहिए और ये सुनिश्चित करना चाहिए क्रिकेट खेलने वाले शीर्ष देश पाकिस्तान के दौरे पर आएं इससे पाकिस्तान और स्थानीय खिलाड़ियों को मदद मिलेगी."

लतीफ ने 2004 की बात को याद करते हुए कहा, "2004 में जब बीसीसीआई पाकिस्तान के दौरे के लिए राजी नहीं थी तब गांगुली ने ही बीसीसीआई और खिलाड़ियों को मनाया था. वो दौरा बेहद यादगार रहा है क्योंकि भारत लंबे समय बाद यहां जीतने में सफल रहा था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details