दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'विराट' रिकॉर्ड टूटा तो दादा ने किया ट्वीट, कोहली को बताया 'मास्टरक्लास' - सौरव गांगुली

विराट कोहली ने रविवार को सौरव गांगुली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. ये रिकॉर्ड तोड़ कर वे वनडे क्रिकेट में दूसरे ऐसे भारतीय बन गए हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा रन हैं.

KOHLI

By

Published : Aug 12, 2019, 1:07 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 5:58 PM IST

पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ट्वीट कर विराट कोहली की तारीफ की है. विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में 120 रनों की शानदार पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. ऐसा कर उन्होंने कई रिकॉर्ड्स बनाए और तोड़े. उन्होंने गांगुली का भी रिकॉर्ड तोड़ा.

ये रिकॉर्ड तोड़ कर वे वनडे क्रिकेट में दूसरे ऐसे भारतीय बन गए हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा रन हैं. इसके बाद सौरव गांगुली ने ट्वीट कर लिखा- वनडे क्रिकेट में विराट कोहली मास्टर क्लास हैं. क्या खिलाड़ी है ये.

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए 120 रनों की पारी के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली के 238 मैचों में 11406 रन हो गए हैं और वो वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे भारतीय सर्वोच्च स्कोर बन गए हैं. गांगुली ने जहां वनडे में 300 पारियों में 11363 रन बनाए थे वहीं विराट ने अपनी 229वीं पारी में ही 11406 रन बना लिए.कोहली से आगे अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ही हैं, जिन्होंने 463 मैचों की 451 पारियों में 18426 रन बनाए हैं. कोहली अगर इस तरह बल्लेबाजी करना जारी रखते हैं तो वो एक दिन जरूर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें- 'विराट के भाव को देख कर लग रहा था कि उनको शतक की जरूरत थी'

कप्तान कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे वनडे मैच में 78 रन बनाते ही गांगुली के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने 125 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्के के सहारे 120 रन की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 8वां और करियर का 42वां शतक पूरा किया.

Last Updated : Sep 26, 2019, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details