मुंबई :लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम का ड्रेसिंग रूम शेयर करने वाले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख राहुल द्रविड भारतीय क्रिकेट के भविष्य का खाका तैयार करने के लिए बुधवार को बेंगलुरु में मुलाकात करेंगे.
कल गांगुली-द्रविड की होगी बैठक, इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा - राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी
सौरव गांगुली और राहुल द्रविड बुधवार को बेंगलुरू में एक बैठक करेंगे जिसमें बीसीसीआई के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे. इस बैठक में भारतीय क्रिकेट के भविष्य पर चर्चा होगी.
गौरतलब है कि जुलाई में द्रविड ने एनसीए प्रमुख का कार्यभार संभाला था. उन्होंने एनसीए के लिए भविष्य की योजना का खाका तैयार कर रखा है. अब जब दोनों पूर्व कप्तान मिलेंगे तब द्रविड अपने विचार साझा करेंगे.
आपको बता दें कि गांगुली और द्रिवड की इस बैठक में बीसीसीआई के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी भी भाग लेंगे. दोनों पूर्व कप्तानों की इस तरह की बैठक पहले भी हो चुकी है जब द्रविड उसमें अंडर-19 और ए टीम के मुख्य कोच के तौर पर भाग लिया था.
यह भी पढ़ें- जहीर खान ने वाइफ संग फोटो शेयर कर दी दिवाली की बधाई तो फैंस ने दी धमकी, फतवा जारी करने की बात कही
एनसीए को भारतीय क्रिकेट का ‘सप्लाई लाइन' कहा जाता है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से ये रिहैबिलिटेशन केंद्र बन कर रह गया है. इस बात को गांगुली ने भी माना. बताया जा रहा है कि गांगुली एनसीए की नई परियोजना की जानकारी लेंगे, जिसे विकसित किया जा सकता है.