वेलिंगटन: न्यूजीलैंड ने हरफनमौला खिलाड़ी सोफी डिवाइन को महिला क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया है. डिवाइन एमी सेदरवेट की जगह लेंगी, जो हाल में पहले बच्चे की मां बनी है.
30 साल की डिवाइन अब इस महीने के आखिर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे और टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगी.
कोच बॉब कार्टर ने डिवाइन को कप्तान चुने जाने पर खुशी जाहिर की है और कहा है कि उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं.
30 वर्षीय सोफी डिवाइन ने अपने वनडे करियर में 102 मैचों में 32.17 की औसत से 2510 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़े- धोनी के केंद्रीय अनुबंध पर बीसीसीआई ने दिया बयान, कहा- अनुबंध का भविष्य से कोई संबंध नहीं
वहीं उन्होंने टी20 क्रिकेट में 83 मैंचों में 27.92 की औसत से 1955 रन बनाए हैं. उनकी वनडे में 10वीं जबकि टी20 में छठी रैंकिग है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के बाद न्यूजीलैंड टीम को फरवरी से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप में भाग लेना है.
टीम :
सोफी डिवाइन (कप्तान), सुजी बेट्स, बर्नैडिन बेजुइडनहॉट, लॉरेन डॉन, मैडी ग्रीन, होली हदलस्टन, हैली जेन्सेन, लेग कास्पेरेक, एमेलिया केर, जेस केर, रोजमेरी मायर, केटी मार्टिन, केटी पर्न्स, एना पीटर्सन, राकील परिएस्ट.