दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कई बार आपको लीडर बनने के लिए लीडर होना नहीं पड़ता: पोलार्ड - CSK vs MI

सुपर किंग्स को IPL में पहली बार 10 विकेट के अंतर से हार मिली है. इससे पहले 2008 में उसे वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के हाथों ही 9 विकेट से हार मिली थी.

sometimes you need to be a leader to be a leader: Kieron Pollard
sometimes you need to be a leader to be a leader: Kieron Pollard

By

Published : Oct 24, 2020, 7:10 AM IST

शारजाह: मुंबई इंडियंस ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को एकतरफा मात दी. इस मैच में टीम की कप्तानी केरन पोलार्ड कर रहे थे और वो अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं. मुंबई ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई को 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 114 रनों पर सीमित कर दिया और फिर 10 विकेट से मैच अपने नाम किया.

टॉस के दौरान धोनी और पोलार्ड

ये भी पढ़े: हम टूर्नामेंट में जिस स्थिति में हैं, वो देखकर बुरा लगता है : महेंद्र सिंह धोनी

सुपर किंग्स को IPL में पहली बार 10 विकेट के अंतर से हार मिली है. इससे पहले 2008 में उसे वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के हाथों ही 9 विकेट से हार मिली थी.

रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण पोलार्ड ने इस मैच में टीम की कप्तानी की और कहा कि ये जीत टीम के संयुक्त प्रयास का नतीजा है.

मैच के बाद पोलार्ड ने कहा, "हम उन्हें 100 के अंदर आउट करना चाहते थे, लेकिन सैम करन ने अच्छी बल्लेबाजी की. मुझे लगता है कि ये पूरी तरह से टीम का संयुक्त प्रयास है. शुरुआत में 3-4 विकेट आपको मैच में ला देते हैं."

ये भी पढ़े: IPL 2020 CSK vs MI: पोलार्ड की मुंबई ने चेन्नई को रौंदा, दर्ज की 10 विकेट से आसान जीत

पोलार्ड ने कहा, "हमारी सलामी जोड़ी ने भी अच्छा किया. उन्होंने किसी तरह की अनिश्चित्ता नहीं रखी. हम शीर्ष 2 में पहुंचना चाहते हैं. ये अंकों पर निर्भर है."

अपनी कप्तानी के बारे में पोलार्ड ने कहा, "ये खेल का हिस्सा है. कई बार आपको लीडर बनने के लिए लीडर होना नहीं पड़ता. मैं कुछ चीजें जानता हूं. इसलिए मेरे लिए यहां आकर काम करने की बात है जो मैंने आज किया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details