वेलिंग्टन:न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम की तारीफ करते हुए कहा है कि खेल के प्रति दृष्टिकोण वास्तव में उन्हें उपहार के तौर पर मिला था.
मैकुलम 2016 तक सभी प्रारुपों में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान थे. साल 2015 के वर्ल्ड कप का फाइनल भी न्यूजीलैंड टीम ने उनकी कप्तानी में खेला था.
विलियमसन ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत के दौरान यह बात कही.
विलियसन ने कहा, "ब्रैंडन मैकुलम ने शानदार तरीके से लंबे समय तक टीम का नेतृत्व किया और उनसे सीखने के लिए हमारे पास यह एक अच्छा मौका था. जब ब्रैंडन ने टीम को छोड़ा तो उस समय हमारे सामने दोहरी चुनौतियां थी. आप उनके बिना एक खिलाड़ी और एक कप्तान के रूप में खेल रहे हैं. एक चुनौती यह भी थी कि हम एक टीम के रूप में आगे बढ़ते रहना चाहते थे."
बातचीत के दौरान तमीम ने विलियमसन से पूछा कि उन्होंने सुना है कि मैकुलम 50 ओवरों के मैच को 40 ओवरों की तरह देखते थे, क्या यह सच था.
इस पर विलियमसन ने कहा, "कभी-कभी उन्होंने (मैकुलम) ने टेस्ट क्रिकेट को वनडे मैच के रूप में देखा और कभी-कभी वनडे मैच को टी 20 मैच के रूप में. जब वे मैदान पर जाते थे और अच्छा खेलते थे तो एक बड़ा स्कोर बनाते थे."