दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

समरसेट ने कोरी एंडरसन का टी20 ब्लास्ट अनुबंध किया रद -  कोरी एंडरसन

इंग्लिश काउंटी क्लब समरसेट ने आपसी सहमति के आधार पर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन के साथ अपने करार को रद कर दिया है. क्लब ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एंडरसन भविष्य में क्लब के लिए खेलने के लिए लौटेंगे.

Corey Anderson
Corey Anderson

By

Published : Jun 26, 2020, 8:19 PM IST

लंदन:इंग्लिश काउंटी क्लब समरसेट ने टी-20 ब्लास्ट के लिए न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन के साथ अपने करार को रद कर दिया है.

क्लब ने एक बयान में कहा कि उनके और एंडरसन के बीच यह करार आपसी सहमति के आधार पर रद किया गया है. क्लब ने साथ ही कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एंडरसन भविष्य में क्लब के लिए खेलने के लिए लौटेंगे.

29 साल के एंडरसन ने 14 ग्रुप मैचों के लिए समरसेट के साथ करार किया था. अगर उनकी टीम नॉकआउट चरण में पहुंचती तो उन्हें वहां भी खेलना पड़ता.

समरसेट

समरसेट के क्रिकेट निदेशक एंडी हरी ने कहा, " पिछले कुछ महीने किसी के लिए अच्छा समय नहीं रहा हैं और महामारी के प्रभाव से निपटने की चुनौतियां अभूतपूर्व रही हैं. मैं कोरी और उनके प्रतिनिधियों को इस पारस्परिक निर्णय तक पहुंचने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. यह हर किसी के लिए काफी निराशाजनक खबर है."

बता दें कि कोरी एंडरसन ने फरवरी में ही टी20 ब्लास्ट के अगले सीजन के लिए समरसेट से तीसरी बार करार किया था. अपने करियर में चोटों के परेशान रहे एंडरसन नवंबर 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

कोरी एंडरसन

एंडरसन साल 2018 में समरसेट के लिए टी20 ब्लास्ट में खेल चुके है. उस सीजन में उन्होंने 514 रन बनाए थे और समरसेट को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.

एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 13 टेस्ट, 49 वनडे और 31 टी 20 मैच खेले हैं. खेले गए 13 टेस्ट मैचों में कोरी ने 32.5 की औसत से 683 रन बनाए. इस दौरान उनके नाम एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. साथ ही उन्होंने 16 विकेट भी झटके.

वहीं, 49 एकदिवसीय में कोरी ने 1109 रन बनाए और 60 विकेट हासिल किए. जबकि खेले गए 31 टी20 में दो अर्धशतक की मदद से उन्होंने 485 रन बनाए और 14 विकेट भी अपने नाम किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details