दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्मिथ और वार्नर को विश्वकप में दी जाएंगी कुछ खास जिम्मेदारियां : कोच जस्टिन लैंगर

ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि विश्व कप के दौरान स्मिथ और वॉर्नर को टीम के अंदर ही कुछ खास जिम्मेदारियां दी जाएंगी. स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर एक साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं.

Coach Langer

By

Published : May 3, 2019, 7:36 PM IST

Updated : May 3, 2019, 8:07 PM IST

ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को विश्वकप के दौरान टीम के अंदर ही कुछ जिम्मेदारियां दी जाएंगी.

आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप से पहले अपने ट्रैनिंग सीजन का आगाज किया है. वार्नर और स्मिथ एक साल बाद टीम में आ रहे हैं. हालांकि स्मिथ अभ्यास सत्र में नहीं आए. बुखार के कारण वो होटल में ही रहे.

देखिए वीडियो

लैंगर ने कहा,"मैंने हमेशा नेतृत्व की बात की है चाहें वो किसी नाम से हो या बेनाम हो. हम चाहते हैं कि हमारे सभी खिलाड़ी लीडर हों." लैंगर ने आगे कहा,"वो दोनों अपने आप में लीडर हैं. इसलिए हम मैदान के अंदर और बाहर उनके अनुभवों का लाभ उठाना चाहेंगे."

गौरतलब है कि स्मिथ ने 51 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है. बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण उन पर कप्तानी करने से दो साल का प्रतिबंध लगा है, लेकिन वार्नर पर कप्तानी से अजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है.

लैंगर ने कहा,"ये दोनों काफी बड़े खिलाड़ी हैं. उन्होंने 12 महीने काफी मेहनत की है. इन दोनों के लिए काफी चुनौतियां होंगी."

Last Updated : May 3, 2019, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details