नई दिल्ली:पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी कोरोनावायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते श्रीलंका में फंस गए थे जिन्हें स्वदेश लौटने के लिए यातायात सुविधा मुहैया कराई गई. कुछ खिलाड़ी मंगलवार सुबह स्वदेश पहुंच गए जबकि बाकी खिलाड़ी भी जल्दी पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे.
इस मामले से संबंध रखने वाले सूत्र ने मीडिया से कहा कि खिलाड़ी कोलंबो स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के संपर्क में थे और उन्हें स्वदेश पहुंचाने के लिए यातायात संबंधी सुविधाएं दे दी गई हैं ताकि वो सुरक्षित तरीके से पहुंच सकें.
सूत्र ने कहा, "खिलाड़ी सीधे कोलंबो स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के संपर्क में थे. कुछ खिलाड़ी सुबह कराची पहुंच चुके हैं जबकि बचे हुए खिलाड़ी दूसरे बैच में जाएंगे."
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट में विभागों की टीमों के टूर्नामेंट को खत्म कर दिया है जिसके कारण खिलाड़ी अवसर की तलाश में देश से बाहर खेलने जाते हैं और श्रीलंका उनके लिए पहला स्थान होता है.
बता दें कि पाकिस्तान के प्रथम श्रेणी के 12 क्रिकेटर और टेनिस के तीन खिलाड़ी कोविड-19 महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर रोक लगने के बाद श्रीलंका में फंसे हुए थे. प्रथम श्रेणी के जाने माने खिलाड़ी अजहर अत्तारी ने फोन पर कहा था कि वे कोलंबो में फंसे है और उन्हें घर जाने का इंतजार है.
उन्होंने बताया कि वह 11 अन्य खिलाड़ियों के साथ दिसंबर में यहां कुछ प्रथम श्रेणी और एकदिवसीय मुकाबले खेलने आए थे. एक अन्य क्रिकेटर आबिद हसन ने कहा था कि वे पाकिस्तान उच्चायोग के संपर्क में है और अपने खर्चे से चार्टर्ड विमान से घर जाने को तैयार है.
उन्होंने बताया था कि यहां लॉकडाउन में छूट दी गई थी, लेकिनकोरोना वायरस संक्रमण का मामला मिलने के बाद इसे फिर से लागू कर दिया गया.