दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम इंडिया को मिला नया फिटनेस ट्रेनर

बीसीसीआई ने शंकर बासु  के जूनियर रह चुके सोहम देसाई को वेस्टइंडीज दौरे पर फिटनेस कोच की जिम्मेदारी सौंपी है. फिलहाल वे इंडिया ए की टीम के साथ वेस्टइंडीज में ही मौजूद हैं.

By

Published : Jul 25, 2019, 9:16 PM IST

Updated : Jul 26, 2019, 8:26 AM IST

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी सहायक स्टाफ के पदों के लिए नए आवेदन मंगवाए हैं. वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में हार के बाद टीम इंडिया के दो अहम सदस्यों ने उसका साथ छोड़ दिया था. भारतीय टीम के फिटनेस ट्रेनर शंकर बासु और फीजियो पैट्रिक फरहार्ट का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका था. उन्होंने कार्यकाल न बढ़ाने का फैसला किया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम इंडिया को नया फिटनेस ट्रेनर मिल चुका है. शंकर बासु के जूनियर रह चुके सोहम देसाई वेस्टइंडीज दौरे पर फिटनेस कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे.

सोहम देसाई
सोहम देसाई वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज से टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे. फिलहाल वे इंडिया ए की टीम के साथ वेस्टइंडीज में ही मौजूद हैं.सोहम बेंगलुरू की नेशनल क्रिकेट एकेडमी से जुड़े हुए हैं और अब वे टीम इंडिया से फ्लोरिडा में 3 अगस्त को जुड़ेंगे. इंडिया ए को ट्रेन करने के बाद अब वो सीनियर टीम इंडिया को ट्रेन करते नजर आएंगे.आपको बता दें कि भारत का वेस्टइंडीज दौरा 3 अगस्त से शुरू हो रहा है. इसमें तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे.
Last Updated : Jul 26, 2019, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details