चेन्नई (तमिलनाडु): इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर मैट प्रायर ने कहा था कि भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलना विकेटकीपरों के लिए मानसिक रूप से थका सकता है, लेकिन फॉक्स ने अपने शानदार कीपिंग से सबको प्रभावित किया. दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के पहले 15 मिनट के दौरान उन्होंने अपनी टीम को दो सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
ये इंग्लैंड के लिए एक सपना सच होने जैसी शुरुआत थी. क्योंकि विकेट के पीछे विकेटकीपर बेन फॉक्स के कुछ शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पांच विकेट खो दिए थे. विकेटकीपर ने रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को स्टंप किया और चेतेश्वर पुजारा को रन आउट किया.
जाफर बेन फॉक्स के विकेट कीपिंग के कौशल से प्रभावित थे और उन्होंने कहा कि उन्होंने एक विदेशी खिलाड़ी को भारत में इतने लंबे समय तक अच्छा करते हुए कभी नहीं देखा.
ये भी पढ़ें- चेन्नई टेस्ट में एक फैन ने तोड़ा बायो-बबल, मैदान पर जाकर की इंग्लैंड के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने की कोशिश
स्टपिंग करते हुए बेन फॉक्स
जाफर ने ट्वीट किया, ''बेन फॉक्स के विकेट कीपिंग स्किल्स से वास्तव में प्रभावित हुए. चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में पहली पारी में कोई भी अतिरिक्त रन नहीं देना शानदार है. नरम हाथ, विकेट के पीछे गेंद को अच्छी तरह से पकड़ना, स्टपिंग में तेजतर्रार, एक विदेशी खिलाड़ी को भारत में इतने लंबे समय तक अच्छा करते हुए कभी नहीं देखा.''