दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा से नाम जोड़े जाने पर हिटमैन की 'एक्स GF' ने फैन को लताड़ा, देखें ट्वीट - rohit sharma

रोहित शर्मा के कारण कुछ दिनों पहले न्यूज में आईं मॉडल सोफिया हयात एक बार फिर सुर्खियों में हैं.

SOFIA

By

Published : Jun 22, 2019, 10:47 AM IST

मुंबई :मॉडल सोफिया हयात एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं और इस बार भी वजह भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाजी रोहित शर्मा ही हैं. कुछ महीनों पहले ही वे रोहित शर्मा को लेकर ट्वीट करने के लिए सुर्खियों में आई थीं. फिर उन्होंने कहा था कि वो ट्वीट्स एडिटेड और फोटोशॉप्ड थे, साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि उन्होंने एक साल तक रोहित शर्मा को डेट किया था. अब जब एक फैन ने रोहित शर्मा से सोफिया का नाम जोड़ा तो वो भड़क गईं और फैन की क्लास लगा दी.

आपको बता दें कि सोफिया ने बताया था कि उनका रोहित शर्मा से ब्रेकअप इसलिए हुआ था क्यों दोनों में कुछ सही नहीं चल रहा था. अब एक फैन ने रोहित शर्मा की उपलब्धियों को गिनाया और सोफिया का नाम लिया तो वो नाराज हो गईं और ट्वीट कर बैठीं.

फैन और सोफिया का ट्वीट
फैन ने ट्वीट में लिखा- फोर्ब्स से हिसाब से दूसरा सबसे अमीर भारतीय सेलिब्रिटी, सातवां सबसे मशहूर एथलीट, अब रोहित की औकात सोफिया हयात को डेट करने की ही है तो हम क्या करें?इस पर सोफिया ने ट्वीट किया- नहीं! किसके पास क्या है, ये देख कर मैं इंसान की वैल्यू नहीं करती. फील्ड पर उनकी कई उपलब्धियां हैं लेकिन ऑफ फील्ड नहीं. मेरे लिए सबसे जरूरी चीज है सच्चाई, वो उसके पास नहीं है. पिच पर वो काफी देर तक रहता है लेकिन ऑफ पिच की कहानी अलग है.

यह भी पढ़ें- "भाई, आप #? जैसे मोटे क्यों हुए हो" जब फैन ने सामने से सरफराज को कह दी ये बात... देखिए वीडियो

गौरतलब है कि रोहित शर्मा विश्व कप में व्यस्त हैं. उन्होंने अब तक खेले गए चार मैचों में दो बार सेंचुकी भी मारी है. अब भारत को आज अफगानिस्तान के खिलाफ साउथंप्टन में खेलना है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details