जोहानिसबर्ग :भारत के खिलाफ 15 सितंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने आलराउंडर जॉन-जॉन ट्रेवर स्मट्स की जगह बाएं हाथ के स्पिनर जॉर्ज लिंडे को टीम में शामिल किया है.
लिंडे इस समय भारत ए के खिलाफ अनधिकृत वनडे सीरीज खेलने के लिए भारत में ही हैं.
दक्षिण अफ्रीका टी20 टीम में स्मट्स की जगह लेंगे जॉर्ज लिंडे - cricket news
टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम ने बदलाव किया है स्मट्स की जगह स्पिनर जॉर्ज लिंडे को टीम में शामिल किया है. लिंडे इस समय भारत ए के खिलाफ अनधिकृत वनडे सीरीज में खेल रहे हैं.
यह भी पढ़े- Happy Birthday : 19 साल की हुईं जेमिमा रोड्रिग्ज, जानें उनके बारे में पांच आनकही बातें
साउथ अफ्रीका की टी20 टीम में तीन और नए खिलाड़ियों को मौका मिला है. टेंबा बावुमा, एरिक नॉर्तजे और ऑलराउंडर ब्योर्न फोर्टुइन को टी20 टीम में जगह मिली है.
दक्षिण अफ्रीका टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है :
क्विंटन डि कॉक (कप्तान), रासी वॉन डर दुसेन (उप कप्तान), तेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फोरटुइन, बेयूरान हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिच नोर्ट्जे, एंडिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और जॉर्ज लिंडे।