मुंबई : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ट्विटर पर अपने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए हैं. उन्होंने ये तक बताया है कि उनको कैसा लड़का चाहिए और वे सिंगल हैं या नहीं. आपको बता दें कि देशभर में हुए लॉकडाउन के कारण सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों में हैं. ऐसे में वे सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव रह रहे हैं. ऐसे में अन्य क्रिकटर्स की तरह मंधाना ने भी फैंस के साथ ट्विटर पर सवाल जवाब वाला सेशन रखा.
23 वर्षीय मंधाना ने साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच खेला था. अब वे टीम इंडिया की अहम खिलाड़ी बन चुकी हैं. उन्होंने खेले गए सभी अंतरराष्ट्रीय मैच में कुल मिला कर 3792 रन बनाए हैं.
हाल ही में वे महिला विश्व कप खेल कर देश लौटी थीं. उस टूर्नामेंट में वे खराब फॉर्म से जूझती नजर आई थीं. उन्होंने चार मैचों में केवल 49 रन ही बनाए थे. हालांकि देशभर को ये जानने में दिलचस्पी है कि आखिर स्मृति मंधाना डेट किसे कर रही हैं. ऐसा ही एक सवाल एक फैन ने पूछा. फैन ने लिखा- क्या आप सिंगल हैं? इस पर मंधाना ने जवाब में लिखा- पता नहीं.