लखनऊ: भारत की सलामी बल्लेबाज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम की कमान संभालने वाली स्मृति मंधाना शनिवार को फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गई जिससे रविवार को तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में उनका मैदान पर उतरना संदिग्ध है.
दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान छठे ओवर में सुन लुइस की शॉट पर शेफाली वर्मा के थ्रो को रोकने के दौरान उनके पैर में खिंचाव आ गया.
इस दौरान वो दर्द से कराहते दिखी और टीम के सहायक कर्मचारियों के साथ लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गई. वो हालांकि मैदान पर वापस लौटी लेकिन फील्डिंग के दौरान सहज नहीं दिखी.