दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्मृति मंधाना का दूसरे टी20 मैच में रविवार को खेलना संदिग्ध - IND vs SA

स्मृति मंधाना ने मैच को आठ विकेट से गंवाने के बाद संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, "मुझे देखना होगा कि रात में चोट कैसी रहती है. अभी ये कुछ ठीक लग रहा. देखते है कल कैसा रहता है."

Smriti mandhana might miss second T20I against South Africa
Smriti mandhana might miss second T20I against South Africa

By

Published : Mar 21, 2021, 12:19 PM IST

लखनऊ: भारत की सलामी बल्लेबाज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम की कमान संभालने वाली स्मृति मंधाना शनिवार को फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गई जिससे रविवार को तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में उनका मैदान पर उतरना संदिग्ध है.

दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान छठे ओवर में सुन लुइस की शॉट पर शेफाली वर्मा के थ्रो को रोकने के दौरान उनके पैर में खिंचाव आ गया.

इस दौरान वो दर्द से कराहते दिखी और टीम के सहायक कर्मचारियों के साथ लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गई. वो हालांकि मैदान पर वापस लौटी लेकिन फील्डिंग के दौरान सहज नहीं दिखी.

स्मृति मंधाना

मंधाना ने मैच को आठ विकेट से गंवाने के बाद संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, "मुझे देखना होगा कि रात में चोट कैसी रहती है. अभी ये कुछ ठीक लग रहा. देखते है कल कैसा रहता है."

ये भी पढ़ें- विजेंदर सिंह का अजेय क्रम टूटा, रूसी मुक्केबाज अर्तिश लोपसान से हारे

नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के चोटिल होने के कारण उपकप्तान मंधाना ने इस मुकाबले में टीम का नेतृत्व किया.

मैच में 11 रन बनाने वाली मंधाना ने कहा, "हमने अच्छा संघर्ष किया लेकिन फील्डिंग में सुधार की जरूरत है. 18 ओवर के बाद मैंने महसूस किया कि हमने 10 रन कम बनाए थे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details