दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बिग बैश लीग में नहीं खेलेंगी हरमनप्रीत, मंधाना और रॉड्रिगेज - स्मृति मंधाना

18 अक्टूबर से आठ दिसंबर के बीच होने वाली डब्ल्यूबीबीएल में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और जेमिमाह रॉड्रिगेज हिस्सा ले रही हैं. भारतीय टीम 23 अक्टूबर को वेस्टइंडीज रवाना हो सकती है.

WBBL

By

Published : Sep 27, 2019, 3:09 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 5:27 AM IST

सूरत: भारतीय क्रिकेट टीम की सदस्य हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और जेमिमाह रॉड्रिगेज 18 अक्टूबर से आठ दिसंबर के बीच होने वाले (डब्ल्यूबीबीएल) में हिस्सा नहीं लेंगी. डब्ल्यूबीबीएल और भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे के एकसाथ आयोजित होने की संभावना है जिससे खिलाड़ियों को डब्ल्यूबीबीएल के अंतिम कुछ मैचों में ही खेलने का मौका मिलेगा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम महीने भर लंबे दौर के लिए 23 अक्टूबर को वेस्टइंडीज रवाना हो सकती है.

हरमनप्रीत कौर

बीसीसीआई के महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) सबा करीम ने कहा, "बीसीसीआई हमारी किसी भी महिला खिलाड़ी को विदेशी लीगों में हिस्सा लेने से नहीं रोकता है, लेकिन उनके विदेशी टूर्नामेंट में भाग लेने से राष्ट्रीय टीम को लिए उनके कर्तव्यों पर प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए. इस मामले में एक अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जानी है जिसके कारण ये हमारी प्राथमिकताओं की सूची में सबसे ऊपर होगी."

भारतीय महिला क्रिकेट टीम

भारतीय टीम फिलहाल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेल रही हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी. आखिरी मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा.

अगले साल भारत को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्राई सीरीज भी खेलनी है. ये दौरान टी-20 विश्व कप से पहले 31 जनवरी से 12 फरवरी तक खेला जाएगा.

Last Updated : Oct 2, 2019, 5:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details