दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इस वजह से दूसरे वनडे में स्मिथ का खेलना संदिग्ध, कनकशन टेस्ट होगा - Joffra Archer

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को अभ्यास के दौरान कोचिंग स्टाफ के एक थ्रो पर सिर में चोट लगी जिस वजह से उनका इंग्लैंड के खिलाफ अगले मैच में खेलना मुश्किल हो गया है.

स्मिथ
स्मिथ

By

Published : Sep 12, 2020, 2:25 PM IST

मैनचेस्टर: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में खेलना संदिग्ध है जिन्हें अभ्यास के दौरान सिर पर चोट लगी थी और दूसरे 'कनकशन' टेस्ट के बाद उनके खेलने पर फैसला होगा.

प्रैक्टिस के दौरान स्टीव स्मिथ

स्मिथ पहला वनडे भी नहीं खेल सके जो ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन से जीता. उन्हें मैच की पूर्व संध्या पर अभ्यास के दौरान कोचिंग स्टाफ के एक थ्रो पर सिर में चोट लगी. दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्मिथ का कनकशन टेस्ट कराया गया और एहतियात के तौर पर उन्हें पहले मैच से बाहर रखा गया था.

ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक प्रवक्ता ने बताया कि उनकी शनिवार को फिर जांच होगी. इसके बाद ही रविवार को उनके खेलने के बारे में फैसला लिया जाएगा.

स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ

पिछले साल एशेज टेस्ट के दौरान लाडर्स पर भी उन्हें जोफ्रा आर्चर का बाउंसर लगा था और वो दूसरी पारी तथा अगले मैच में नहीं खेल पाए थे. तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क भी ग्रोइन में दर्द के कारण संभवत अगले मैच से बाहर रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details