लंदन : डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट भी इस ट्रायल में हिस्सा लेंगे, लेकिन वे स्टार्क और कमिंस की टीम का ही हिस्सा होंगे.
एक वेबसाइट के मुताबिक ब्रैड हैडिन और ग्राहम हिक द्वारा कोच किए जा रहे टीम की घोषणा शुक्रवार को की गई. ट्रेविस हेड और टिम पेन टीम के कप्तान होंगे. हेड की टीम में स्टार्क, कमिंस, जोस हेजलवुड, पीटर सिडल और वॉर्नर जैसे खिलाड़ी होंगे जबकि पेन की टीम में स्मिथ, वेड, नाथन लायन, जेम्स पैटिंसन और बैनक्रॉफ्ट को शामिल किया गया है.
मैंने लंबे समय से फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेली है
कमिंस ने कहा, "मैं समझता हूं कि इस मैच में भी मैं एक टेस्ट मैच जितना ही जोर लगाऊंगा. ये हमेशा नहीं होता, आप देखेंगे कि हम सबके अहम की परीक्षा होगी और हम एक-दूसरे को मात देने के लिए मैदान पर उतरेंगे. मैंने शायद पहले टी-20 में स्मिथ का सामना किया है, लेकिन मुझे याद नहीं."