दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'स्मिथ को फिर बनाया जाए टीम का कप्तान' - Ashes series

पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर का मानना है कि स्टीव स्मिथ को दोबारा कप्तान बना देना चाहिए. स्मिथ के अलावा डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट के प्रतिबंध निर्धारण में टेलर की भूमिका भी रही थी.

steve

By

Published : Sep 12, 2019, 2:27 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 8:19 AM IST

सिडनी : पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद स्टीव स्मिथ को फिर से ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाने का समर्थन किया है.

30 साल के स्मिथ को केपटाउन टेस्ट में सैंडपेपर से गेंद से छेड़छाड़ के प्रयास के चलते 12 महीने के लिए बैन कर दिया गया था. इसके बाद उन्हें किसी भी तरह कप्तानी की भूमिका के लिए टीम में वापसी के बाद और एक साल के लिए निलंबित किया गया.

स्टीव स्मिथ
इसके बाद विकेटकीपर टिम पेन ने टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली और पिछले हफ्ते ओल्ड ट्रैफर्ड में टीम के एशेज बरकरार रखने के बाद उनकी काफी प्रशंसा भी हुई, लेकिन वे दिसंबर में 35 साल के हो जाएंगे.उस्मान ख्वाजा और ट्रैविस हेड को भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है लेकिन दोनों ने इंग्लैंड में कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड गेंदबाज हैं और गेंदबाजों को आम तौर पर कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं सौंपी जाती.

यह भी पढ़े- युवराज सिंह ने ली राहत की सांस, घरेलू हिंसा का मामला बंद

टेलर ने सिडनी मार्निंग हेराल्ड में अपने कॉलम में लिखा, 'मुझे भरोसा है कि स्मिथ फिर से ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे. मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के उस बोर्ड में था जिसने केपटाउन की घटना के बाद स्मिथ, वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट के लिए सजा निर्धारित की थी. इसमें कोई शक नहीं कि इतने कठिन सबक के बाद वे अगली बार बेहतर कप्तान बनेंगे.'

स्मिथ के अलावा डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट के प्रतिबंध निर्धारण में टेलर की भूमिका भी रही थी. उन्होंने कहा कि स्मिथ कप्तानी संभालने के लिए पहली पसंद हैं.

Last Updated : Sep 30, 2019, 8:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details