दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्मिथ ने जड़ा टेस्ट करियर का 26वां शतक, विराट को पीछे छोड़ा - england vs australia

एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने करियर का 26वां शतक जड़ा है. उन्होंने भारतीय कप्तान विराट के 25 शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

smith

By

Published : Sep 5, 2019, 9:52 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 2:16 PM IST

मैनचेस्टर : ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ दिया है. उन्होंने 160 गेंदो का सामना करके अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक लगाया है. स्टीव का एशेज सीरीज में ये तीसरा शतक है. उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ही दो शतक लगाए थे. वहीं दूसरी पारी में 92 रन बनाए थे. ये इस सीरीज में उनका न्यूनतम स्कोर रहा.

स्मिथ ने इस शतक के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 25 शतक जड़े हैं. स्मिथ पिछले दिनों में ही टेस्ट क्रिकेट के नबर वन बल्लेबाज बने थे. स्मिथ ने 26 शतक 67 पारियों में लगाए हैं.

सचिन तेंदुलकर का टवीट

स्टीव स्मिथ ने एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट में इस सीरीज के साथ बापसी की है. उनका इंग्लैंड के खिलाफ ये पिछली 8 पारियों में पांचवा शतक है.

यह भी पढ़े- बांग्लादेश सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी

इस शतकीय पारी की तारीफ करते हुए भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सतिन तेंदुलकर ने टवीट करते हुए लिखा कि स्मिथ की वापसी शानदार है.

इस सीरीज में दोनों टीमे 1-1 से बराबरी पर हैं.

Last Updated : Sep 29, 2019, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details