मैनचेस्टर : ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ दिया है. उन्होंने 160 गेंदो का सामना करके अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक लगाया है. स्टीव का एशेज सीरीज में ये तीसरा शतक है. उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ही दो शतक लगाए थे. वहीं दूसरी पारी में 92 रन बनाए थे. ये इस सीरीज में उनका न्यूनतम स्कोर रहा.
स्मिथ ने इस शतक के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 25 शतक जड़े हैं. स्मिथ पिछले दिनों में ही टेस्ट क्रिकेट के नबर वन बल्लेबाज बने थे. स्मिथ ने 26 शतक 67 पारियों में लगाए हैं.
स्टीव स्मिथ ने एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट में इस सीरीज के साथ बापसी की है. उनका इंग्लैंड के खिलाफ ये पिछली 8 पारियों में पांचवा शतक है.